इंदौर। कपड़ा मार्केट के पीछे स्थित शृंग शृंगी मार्केट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस आगजनी में करीब 22 दुकानें जलकर खाक हो गयी है। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह….
आपको बता दें कि यह घटना तड़के करीब 3 बजे की है ,आग लगने की सूचना मिलते ही व्यापारी और दमकल विभाग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के आग पर काबू पाया। कपड़ा मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि यह इस साल की तीसरी घटना है, जब कपड़ा मार्केट में आग लगी है। व्यापारियों का आरोप है कि अतिक्रमण के कारण आग बुझाने में कठिनाई होती है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि अनधिकृत निर्माण हटाए जाएं, क्योंकि कपड़ा मार्केट के मुख्य द्वार की चौड़ाई पहले 12 फुट थी, जो अब केवल 3 फुट रह गई है। दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में समस्या आती है, जिससे नुकसान बढ़ता है। व्यापारी संघ ने प्रशासन से कड़े कदम उठाने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा सके। घटना की जानकारी देते हुए एसीपी मनोज खत्री ने बताया कि कंट्रोल रूम से 5:30 बजे सूचना मिली थी कि कपड़ा मार्केट में आग लग गई है। तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन कपड़ा मार्केट में वेलवेट और जरी के कपड़े होने के कारण आग तेजी से फैली और कई दुकानों को नुकसान हुआ। फिलहाल, 12 से 15 दुकानों का पूरी तरह से नुकसान हो चुका है और नुकसान का सही आकलन बाद में किया जाएगा।


