शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के एनएच 43 पर स्थित बघेल ढाबा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया यहाँ पिकअप और एक ट्रक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत होगई। जिसमे दो की मौत हो गई है तो वही तीन घायल हो गए । बताया जा रहा हे की पिकअप वाहन मुर्गियों से भरा था जिसका अचानक टायर फटने से पिकअप वाहन का संतुलन बिगड़ गया और उसकी एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत होगी , इस दुर्घटना में पिकअप में सवार राम बाहरी व बलदेव सिंह की मौत हो गई , वही क्षतिग्रस्त पिकअप में मौजूद यात्री भी फंस गए, जिन्हें बड़ी मश्कत से निकाला गया।. घटना में ट्रक ड्राइवर सहित मंटू कोल ,नीरज यादव,ऋषि यादव को भी गंभीर चोटे आई है। ट्रक चालक भी स्टेयरिंग में फंस गया था और उसका भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के एनएच 43 पर स्थित बघेल ढाबा के पास हुई। वही घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहा उनका उपचार जारी है।
रिपोर्ट अशोक तिवारी…video अभिषेक दिवान ( एडिशनल एसपी शहडोल )…दर्दनाक सड़क हादसा…


