महू। शहर के सबसे अति प्राचीन मंदिर गोपाल मंदिर पर बीती रात भव्य श्री श्याम फाग महोत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया।आयोजन- श्री चक्की वाले महादेव पालकी भक्त मंडल एवं सेवा समिति महू समिति द्वारा किया गया। पूरे फाग महोत्सव में शहर के श्रद्धालुओं ने जमकर नाच गाकर फाग महोत्सव मनाया। इस महाफागोत्सव में विशेष आकर्षण श्री श्याम बाबा का दरबार था।फूलों के द्वारा होली खेली गई, मनमोहक राधा कृष्ण की लीलाएं ओर फाग महोत्सव में सुप्रसिद्ध भजन गायको द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुत दी गई सभी श्रद्धालु भक्तजन इस भक्तिमय भजन संध्या फाग उत्सव में अपने आप को भजनों के रंग में रंगने के लिए मजबूर हो गए। इस अवसर पर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी एवं महू थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने भी पहुंच कर बाबा खाटू श्याम के भजनों का आनंद लिया।संपूर्ण कार्यक्रम में रासायनिक रंगों का उपयोग नहीं किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार थे विक्रम दुबे एंड एसोसिएट्स।

Posted inदेश

