ओंकारेश्वर। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार की सुबह ओंकारेश्वर पहुंचे,जहां नर्मदा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए,साथ ही उन्होने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की। वही सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा की प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है।
सीएम डॉ.मोहन यादव पहुंचे ओंकारेश्वर…नर्मदा परिक्रमा यात्रा समापन में शामिल…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को कोठी स्थित हैलीपेड से ओंकारेश्वर में गोमुख घाट पर पहुंचे। यहां नर्मदा संत भैय्याजी सरकार के नेतृत्व में पहुंची नर्मदा परिक्रमा यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। सीएम ने नर्मदा पूजन किया। वहीं परिक्रमावासियों के कार्यक्रम को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नौ दिन के भीतर यह दूसरा ओंकारेश्वर दौरा है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर लोक बनाने की घोषणा की साथ ही कहा की प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को लेकर बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त राशि का प्रबंधन किया है।
सीएम ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की..धार्मिक पर्यटन को बढ़ाना सरकार का लक्ष्य..
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद थे। उन्होंने परिवार और मुख्यमंत्री के साथ गोमुख घाट पर नर्मदा पूजन किया। पंडितों ने नर्मदाजी की आरती और मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। इस दौरान जिला प्रशासन सहित संभाग स्तरीय प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा।


