तराना पंचदशनाम जूना अखाडा क़े सभापति नियुक्त होने पर पहली बार उज्जैन जिले के तराना पहुंचे महंत मोहन भारती का अनुयायियों ने भव्य स्वागत किया और सभापति नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दी।
महंत मोहन भारती को मिली नहीं जिम्मेदारी…पंचदशनाम जूना अखाडा क़े सभापति नियुक्त…video..
उज्जैन जिले के तराना स्थित श्री तिलकेश्वर महादेव मंदिर के गादीपति श्री महंत मोहन भारती को अखिल भारतीय श्रीपंचदश नाम जूना अखाड़ा के सभापति पद की नई जिम्मेदारी सौंपी है। सभापति बनाए जाने के बाद महंत मोहन भारती पहली बार तराना पहुंचे,जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रथम नगर आगमन पर स्थानीय नाचन बोर चौराहे से शोभायात्रा नगर में निकाली गई जिसका नगर में कई मंचों से भव्य स्वागत किया गया। प्रमुख मार्गो से होते हुए शोभायात्रा श्री तिलकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची,जहां महंत मोहन भारती ने पूजा-अर्चना की।
रिपोर्ट तराना:-अर्पित बोड़ाना..


