महू। पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर हनुमंत साधक श्री राजगुरु जी महाराज के सानिध्य में पंडित श्री कन्हैया जी नागर के श्रीमुख से नो दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा के भव्य आयोजन की हुई शुरुआत। प्रारंभ में समस्त ग्रामवासी जिनमें महिलाओ एवं बालिकाओं ने माथे पर कलश ले कर पिपल्या लोहार से कथा स्थल खेड़ापति आश्रम तक भव्य कलश यात्रा निकली जिसमें घोड़ा, बैंड बाजा संग सभी श्रद्धालु रामधुन पर झूमते गाते कथा स्थल पहुंचे कथा का आयोजन 9 दिनों तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा। कथा आयोजक बलराम पाटीदार ने बताया कि सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाया के लिए एवं आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म की शिक्षा हेतु इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी धर्म प्रेमी जनता से राम कथा में पधारकर,अमृत मई कथा श्रवण कर अपने जीवन को सफल एवं धन्य बनाने की अपील की है। कथा का समापन 23 मार्च को विशाल भंडारे एवं पूर्ण आहुति के साथ सम्पन्न होगा।
बाइट – महाराज श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर हनुमंत साधक श्री राजगुरु जी
बाइट – बलराम पाटीदार ( कथा आयोजक एवं जिलाध्यक्ष पाटीदार समाज इंदौर )….


