उज्जैन। धुलेंडी के दूसरे दिन शनिवार को उज्जैन में पुलिस होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शामिल हुए। सीएम डॉ.मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए और उन्हे होली की शुभकामनाएं दी,वही देशभक्ति के गीतों पर पुलिसकर्मी झूमते नजर आए।
पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह….मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव हुए शामिल…
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भोपाल रवाना होने से पहले उज्जैन पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पुलिसकर्मियों के साथ होली मनाई। सीएम ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए और उन्हे होली की शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में एसपी प्रदीप शर्मा सहित महाकाल थाना टीआई नरेंद्र परिहार, एसआई चंद्रभान सिंह, सीएसपी योगेंद्र यादव, एम.एस.परमार सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए जो देशभक्ति गीतों पर जमकर थिरकते नजर आए।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने होली मिलन समारोह पर पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस की कर्तव्य निष्ठा के कारण ही समाज में सकारात्मक के भाव बने रहते हैं,विषम परिस्थितियों में भी पुलिस द्वारा जो सेवाएं समाज को दी जाती है वह अनुकरणीय है। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा सहित सभी पुलिसकर्मी होली के पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहव यादव को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए,होली मिलन समारोह में शामिल होने पर सीएम डॉ.मोहन यादव का आभार भी जताया। पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस के आला अधिकारी,पुलिसकर्मी और उनके परिजन शामिल हुए जहां उन्होने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।
सीएम डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन साधु-संतों के साथ खेली होली,भजनों पर जमकर थिरके….

ब्यूरो रिपोर्ट उज्जैन…


