उज्जैन – कब्रिस्तान से शव गायब, तांत्रिक क्रिया की आशंका, पुलिस जांच में जुटी…

 उज्जैन – कब्रिस्तान से शव गायब, तांत्रिक क्रिया की आशंका, पुलिस जांच में जुटी…

 उज्जैन। जिले के ग्राम डोडिया में कब्रिस्तान से शव गायब होने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है और इस मामले में तांत्रिक क्रिया से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही हे फिलाल इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया।

दरसल यहाँ पूरा मामला खाचरोद तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम डोडिया का बताया जा रहा हे , जहां मंगलवार रात को कब्रिस्तान से दो साल पहले दफन शव को उखाड़कर गायब कर दिया गया। सुबह जब मुस्लिम समाज के लोगों को इस घटना का पता चला, तो उन्होंने तुरंत चांपा खेड़ा पुलिस चौकी पर सूचना दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय पुलिस बल के साथ ग्राम डोडिया के कब्रिस्तान पहुंचे और मौका मुआयना किया। यहां पता चला कि पहले एक कब्र को खोदा गया, लेकिन जब उसमें कोई सफलता नहीं मिली तो दूसरी कब्र को खोला गया। इस कब्र में पटिये लगे थे, जिन्हें हटाकर पूरे शव को निकाल लिया गया। थाना प्रभारी नलवाय ने बताया कि उन्होंने लगभग एक किलोमीटर तक पूरे इलाके की जांच की, जहां एक बबूल के नीचे कफन का कपड़ा मिला और थोड़ा आगे एक पैर के पंजे की हड्डी भी पाई गई। प्रथम दृष्टया यह मामला तांत्रिक क्रिया से जुड़ा हुआ लगता है और यह बेहद संगीन घटना है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। मामले में गांव के मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि ऐसी घटना पहले कभी नहीं घटी थी और वे पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *