इंदौर। इस जमाने में किसी पर भरोसा करना अपनी जिंदगी में तबाही सा अंजाम दे सकती है। . जी हां इसी तरह का एक मामला सामने आया है जहां एक परिचित ने नाबालिक किशोरी को घुमाने का कहकर ले गया और उसे बेच दिया खरीदने वाले ने किशोरी के साथ कई बार रेप भी किया।
आरोपी परिचित दरिंदे….
जिहा विश्वास के रिश्ते की डोर को तोड़ने का यह पूरा मामला इंदौर का है जहां इंदौर में एक परिचित दंपति ने नाबालिक लड़की को घूमने के बहाने इंदौर से गुजरात के जामनगर ले जाकर में बेच दिया वहां नाबालिक मासूम को खरीदने वाले ने उसके साथ कई बार रेप किया नाबालिक एक हफ्ते के बाद भाग कर जैसे तैसे इंदौर अपने घर पहुंची और अपने साथ हुई आप बीती अपने परिवार जनों को बताई इसके बाद डरी सहमि सी नाबालिक अपने माता- के साथ थाने पहुंची और पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया चंदन नगर पुलिस ने नाबालिक की शिकायत पर अपहरण रेप और उसे बेचने के मामले में दो महिला समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया है आरोपी सभी फरार है जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश जारी है।


