उज्जैन जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार में बैठा एक युवक और युवती के साथ एक महिला मारपीट कर रही है. युवक और युवती के साथ मारपीट की ये घटना एक होटल के बाहर हुई. वहीं मारपीट करने वाली महिला नीमच की रहने वाली है, जो अपने पति का पीछा करते हुए उज्जैन पहुंची थी. महिला ने पहले पति और युवती के होटल में होने की जानकारी जुटाई. उसके बाद जैसे ही वह कहीं जाने के लिए होटल से नीचे उतरे और कार में बैठकर जाने लगे तभी महिला ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
वायरल वीडियो उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र का है. नीमच जिले के सावन गांव का सरपंच जितेंद्र माली नानाखेड़ा स्थित होटल प्रकाश में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ठहरा हुआ था. बताया जाता है कि जितेंद्र माली की पहले ही दो पत्नियां हैं. लगभग 20 वर्षों पहले उसने सपना माली से पहली शादी की थी और उसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत ऊषा के साथ दूसरी शादी कर ली. ऊषा से शादी करने के बावजूद जितेंद्र लगातार आंगनवाड़ी में काम करने वाली एक महिला मित्र के संपर्क में था. जिसके साथ ही वह उज्जैन आया था. महिला मित्र के साथ पति के उज्जैन आने की सूचना मिलने के बाद पत्नी ऊषा आर्य ने पति की महिला मित्र पर कई गंभीर आरोप लगाए और पति को ब्लैकमेल करने जैसी बात भी कहीं.
पति को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा…
ऊषा ने नानाखेड़ा थाना पुलिस को बताया कि पति के मोबाइल में मैसेज पढ़ने के बाद ही उसे उज्जैन आने की जानकारी लगी थी. जिसके कारण ही वह यहां आई थी और यहां उसने होटल के बाहर पति और महिला मित्र को रंगे हाथों पकड़ा है. फिलहाल इस मामले में नानाखेड़ा थाना पुलिस ने सरपंच, उनकी पत्नी और महिला मित्र तीनों को थाने बुलाया और दोनों पक्षों की बात भी सुनी, लेकिन दोनों ही पक्ष इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे. इसलिए कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया.
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी


