उज्जैन। शहर में अवंतिका पूरा चौराहे पर अन्नू पहलवान के नेतृत्व में सिंहस्थ अखाड़े के शस्त्र पूजन की परंपरा का निर्वाह किया गया।
video…
जिहा कई वर्षो से परम्परा अनुसार चली आरही सिंहस्थ अखाड़े के शस्त्र पूजन कारिक्रम इस वर्ष भी बड़े धूम धाम के साथ संपन्न हुआ। कारिक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी बबलू यादव पूर्व पार्षद ओम जी अग्रवाल उज्जैन जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह जी ठाकुर विजय सिंह जी कुशवाह पार्षद भाजपा नेता पवन जी गहलोत आचार्य अखिलेश जी महाराज भारत सिंह जी ठाकुर नरेंद्र सिंह जी ठाकुर डॉ ललित जी नगर महंत दामोदर जी बैरागी राजेश जी जैन हेमंत लश्करी सतीश जी लश्करी प्रमोद सिंह जी सोलंकी और आदि अखाड़े के पहलवान सहित क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे। यहाँ अन्नू पहलवान गुर्जर के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। जिसके बाद शस्त्र पूजन किया गया
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…….


