मनावर। दशहरे के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणपुर मंडल के स्वयंसेवको के द्वारा शताब्दी वर्ष के रूप में पथ संचलन निकाला गया। उक्त आयोजन में मनावर खंड प्रचारक निखिल साधो द्वारा बताया गया की आज से 100 वर्ष पूर्व आज ही के दिन दशहरे को भगवा ध्वज के तले राष्ट्रीय स्वयं सघ की विजयपथ के रूप में स्थापना की गई थी ।
स्वयंसेवको को संघ व शाखा के महत्व, संघ की विचारधारा और कार्ययोजना से अवगत करवाया। साथ ही उनके द्वारा देशप्रेम व कैसे अपने आप को एक अनुशासित स्वयंसेवक के रूप में स्थापित करे उस पर सभी स्वयंसेवको मार्गदर्शन दिया गया।पथ संचलन संघ स्थल संस्कार स्कूल ग्राउंड से प्रारंभ होकर ग्राम के प्रमुख मार्गों से गुजरा इस दौरान गणपुर बस स्टैंड पर ग्रामीण जनता के द्वारा स्वयंसेवको के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन गणपुर मंडल शाखा प्रमुख अश्विन पाटीदार निलेश कोटवाल धीरज गायवाला रितिन मंडलोई के नेतृत्व में निकाली गई।
कौशिक पंडित कुशाग्र समाचार सेवा मनावर जिला धार मध्यप्रदेश

Posted inदेश
