मनावर। हरफनमौला गायक कलाकार किशोर कुमार की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बस स्टैंड पर स्वरागिनी गायन ग्रुप द्वारा एक शाम श्री किशोर दा के नाम कार्यक्रम का आयोजन रखा गया । गीतो भरी इस शाम के मंच से स्वरागिनी गायन ग्रुप के संरक्षक विश्वदीप मिश्रा ने सरकार से किशोर दा को भारत रत्न देने की मांग रखी।
video...
कार्यक्रम के अतिथि मशहूर भजन गायक अंकित शर्मा ,किशोर कुमार बागेश्वर, विश्वदीप मिश्रा ,सोनू पाटीदार, अर्पित राठौड़ एवं अध्यक्षता कर रहे स्वरागिनी गायन ग्रुप के अध्यक्ष संदीप जाजमे ने किशोर कुमार के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । स्वागत भाषण संदीप जाजमे ने दिया। गायक कलाकारों की प्रस्तुति ने बांधा समां ___कार्यक्रम में संदीप जाजमे , मुकेश मेहता , अंजली पांडे, शुभी पाठक , डॉक्टर राजेश चौहान , यशस्वी जाजमे ,राजा पाठक ,कैलाश मंडलोई , ऋषिका पागनीस एवं प्रियंका नागराज ने किशोर दा के एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर किशोर कुमार को नमन किया। स्वरागिनी के मंच से वरिष्ठ पत्रकार बसंत जख्मी, जयप्रकाश सेन ,राजू देवड़ा, रिजवान शाह, कौशिक पंडित आदि का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन विश्वदीप मिश्रा एवं आभार कैलाश मंडलोई ने माना।

