उज्जैन। दोस्ती नाम बदनाम करने का एक और मामला सामने आया है जहां पर 4 से 5 बदमाशों ने अपने ही खास दोस्त को मामूली सी बात को लेकर कमरे में बंद कर 4 से 5 घंटे बेल्ट और लात घुसो से जमकर पीटा और उसका वीडियो भी बना कर वायरल भी कर दिया।
यह कैसी दोस्ती। . कमरे में बंद कर अपने ही दोस्त की करदी पिटाई । . मारपीट का बनाया वडिओ और किया वायरल
दरसल पूरा मामला थाना नानाखेड़ा क्षेत्र के पंथ पिपली गांव का बताया जा रहा है यहाँ पीड़ित ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है पीड़ित का कहना है कि उसके साथ बेहरहमी से मारपीट करने वाले कोई उसके दुश्मन नहीं बल्कि उसी के खास दोस्त हैं जिनके साथ उसका डेली का उठना बैठना था पीड़ित ने बताया कि पहले उसके साथ लगातार गाली गलौज की जब उसने गाली गलौज करने से इनकार किया तो उसी के चार से पांच दोस्तों ने उसे कमरे में बंद कर करीब चार से पांच घंटे बुरी तरह पीटा यही नहीं उसका वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया। ..पुलिस ने वीडियो के आधार पर 4 से 5 बदमाशों पर प्रकरण दर्ज किया है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…


