उज्जैन । पूरे देश में नवरात्रि को लेकर उत्साह है और इस मोके पर कई जगहहो पर गरबा का आयोजन भी किया जा रहा है लेकिन एक गरबे में एक महिला ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके कारण आयोजक को माफी मांगना पड़ी।
जी हां इन दिनों पूरे देश में नवरात्रि को लेकर जबरदस्त उत्साह है सभी मां दुर्गा की पूजा अर्चना में लगे हैं लेकिन कुछ जगहों से ऐसी खबरें भी सामने आ रही है जहां लोग अश्लील गानों पर डांस करते हैं नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उज्जैन का जहां पर एक गाने पर गरबे में एक महिला ने कुछ ऐसा कर दिया जिस पर ऐसा बवाल हुआ कि आयोजक को माफी मांगना पड़ी।
दरअसल एक गरबा कार्यक्रम मैं अभी तो पार्टी शुरू हुई गाने पर डांस करती एक महिला का वीडियो सामने आया जिस पर हिंदू जागरण मंच ने इसे अश्लील और फूहड़ बताते हुए इस पर आपत्ति जताई और मामला गर्मा गया हालांकि विवाद बढ़ता देख गरबा का आयोजन करने वाले व्यक्ति ने तुरंत माफी मांग ली तब जाकर गरमाया मामला शांत हुआ।
यह पूरा मामला माधव क्लब का है यहां रविवार शाम मंच पर एक्टर्स को बुलाया गया था यहां पर अश्लील गानों पर गरबे के आयोजन किया जा रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता माधव क्लब पहुंचे और इस पर आपत्ति जताई इधर मामला गरमाते देख मैनेजर ने कार्यकर्ताओं से माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी


