उज्जैन । उज्जैन शहर में गुंडों के जहन में खाकी का खौफ फीका नजर आ रहा हे जहां अब दिन पे दिन अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा हे कभी सरे आम गोली काण्ड तो हमलों की वारदात को अंजाम देना अब गुण्डों के लिए आम सी बात हो गई हे। ताज़ा मामला उज्जैन के थाना खारा कुआं का बताया जा रहा है यहां पटनी बाजार में मोदी गली में उस समय हंगामा मच गया जब एक घर में 7 से 8 लोग घुसे परिवार जनों को जमकर पीटा और उनके घर का सामान बाहर फेंक दिया और भाग निकले आसपास के लोगों ने विवाद देख पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन बिना जांच पड़ताल के उल्टे पीड़ित को ही थाने ले गई और उन पर ही दबाव बनाने लगी,,,,
हमले का वीडियो….. बंद दरवाज कर दो महिलाए अपने परिवार को कबतक बचाती गुण्डों से। ..
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है दो महिलाएं दरवाजे पर कड़ी लगाए खड़ी है और बाहर से शराबी गुंडों की शोर शराबी और धमकाने की आवाज है आ रही है काफी समय तक ऐसा चलता रहा और बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और मारपीट की हालांकि मारपीट का वीडियो नहीं बना पाए बदमाश अंदर घुसे वह कुछ समझ पाते इसके पहले उनके साथ मारपीट कर सामान बाहर फेंक दिया जिसका वीडियो पीड़ित नहीं बना पाए,,,,,
बताया जा रहा है पीड़ित राजेंद्र बुंदेला जो कि अपने परिवार के साथ पत्नी बाजार मोदी गली में किराए से रहता है जहां पर मकान मालिक पंकज मोदी से उसका मकान खाली करने को लेकर विवाद चल रहा है किराएदार पीड़ित राजेंद्र अपने परिवार के साथ कई सालों से रह रहा है अचानक मकान खाली नहीं कर सकता इसको लेकर पंकज ने मकान खाली करने को कहा इस पर उनकी कहा सुनी हुई विवाद हुआ पंकज अपने साथ से आठ लोगों को राजेंद्र के घर पहुंचा और खाली करने को लेकर मारपीट की और उनका सामान फेंक दिया और भाग निकले फिलहाल मारपीट करने वाले तो फरार हैं और पीड़ित ही थाने पर मदद की गुहार लगा रहे हैं।


