उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उज्जैन आ गए हैं ,,,,और हल्ला बोल की रणनीति स्थानीय नेताओं के साथ बना रहे हैं…
आज प्रदेश कांग्रेस उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर में जमकर हल्ला बोलेंगे रैली आंदोलन थोड़ी देर में सभी होगा प्रारंभ,,
सभी बड़े कांग्रेसी नेता शहिद पार्क पर जुटने वाले है,,, विधायक महेश परमार दिनेश जैन बॉस दोनों अपने-अपने क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लेकर शहिद पार्क पहुंच रहे हैं।।।
हेमंत सिंह चौहान सोनू शर्मा विजय सिंह गौतम सुरेंद्र मरमट और भरत पोरवाल से लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी सभी ने हल्ला बोल के लिए जमकर तैयारी की है,,, राजेंद्र वशिष्ठ अनन्त नारायण मीणा,, चेतन यादव ,,,विक्की यादव और राजेश तिवारी,,बिनु कुशवाहा,,,देवव्रत यादव,,,,रणछोड़ त्रिवेदी,,,रवि रॉय,,,रवि शुक्ला ,,,,,श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी,,,,आजाद यादव,,,,, समेत सभी कांग्रेस नेता हल्ला बोल के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व सीएम दिग्गी राजा के नेतृत्व में शहीद पार्क होते हुए कोठी पहुंचेंगे,,,,, जहां पर धरना प्रदर्शन आंदोलन करते हुए घेराव किया जाएगा@ जनता की अदालत
उज्जैन आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किए बाबा महाकाल और हरसिद्धि माता जी के दर्शन ।।
video…


