मनावर। धार जिले के मनावर क्षेत्र के दाबाड़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित झंडा वंदन कार्यक्रम में शामिल विद्यालयीन छात्राएं अचानक बीमार हो गई।कुछ का प्राथमिक उपचार स्थानीय स्तर पर किया गया। कई छात्राओ को धरमपुरी सरकारी अस्पताल लाया गया वही कई छात्राओ को हवा बाहरी बाधा की शंका में टोने तोडके वालो के पास ले कर पहुंचे। बताया जा रहा है की झंडा वंदन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह मामला हुआ। जिसमें शामिल छात्राएं अचानक बीमार हो गई।
video….
वही कुछ बच्चों को धरमपुरी स्थित सामुदायिक अस्पताल में भर्ती किया गया। जिनमें तीन छात्राओं को धार रैफर किया गया। अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे।

