ग्वालियर । क्राइम ब्रांच की टीम ने जनकगंज के जाग्रति नगर से नकली नोट छापने वाले दो मास्टर माईंड आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
किराए के मकान में 6 माह से छाप रहे थे नकली नोट….
इन आरोपियों के अड्डे से दो लाख से अधिक मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए हैं ,दोनो आरोपी भिंड जिले के रहने वाले हैं ,दोनो ग्वालियर में किराए का मकान लेकर पिछले 6 माह से नकली नोट छाप कर अशोक नगर और गुना क्षेत्र में नकली नोट खपा रहे थे , दोनो आरोपी अब तक 6 लाख से अधिक के नकली नोट छाप चुके हैं ,पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों आरोपियों अशोक माहौर ओर अंसार अली को धर दबोचा है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी….


