उज्जैन। आज बाबा महाकाल की पालकी उठाते समय एक कहार की तबियत बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पालकी को कांधा दे कर चल रहे थे दीपक कहार…बोल रहे थे जय महाकाल ..
आज दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी निकाली जा रही थी। इस दौरान कहार पालकी को कांधा देकर नगर भ्रमण के लिए रवाना कर रहे थे। तभी जब पालकी सिद्ध विनायक गणेश मन्दिर पहुंची तभी पालकी को कांधा दे रहे दीपक कहार को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह नीचे गिर गया। तभी उसके साथियों ने उसे एबूलेनस से ले जाकर निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे आसीयू में भर्ती कराया गया है । जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

