उज्जैन। जवाहर नगर में कुशाभाऊ ठाकरे शासकीय प्राथमिक विद्यालय संचालित होता है। यह व्यवस्थाओं का आलम यह है कि तेज गर्मी हो या बारिश, स्कूल में छुट्टी हो जाती है।यही नहीं यहाँ विद्यार्थी नाली के पास ही मध्याह्न भोजन करते हैं ऐसे हालत आज से नहीं कई सालो से बने हुए हे जिसकी शिकायत संत्री से लेकर मंत्री तक को कई बार की जा चुकी है। लेकिन आजतक इस स्कूल.के हालत जस तस बानी हुई हे और यह आने वाले विद्यार्थीओ का जीवन नरकीय बना हुआ है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी

