मनावर। दो माह के मासूम बच्चे को समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण दम तोड़ना पड़ा। मामला मनावर के ग्राम पेटलावद का है, परिजन दो माह के बालक को इलाज के लिए धार जिला अस्पताल लेकर निकले थे,लेकिन एंबुलेंस में ट्रेंड स्टाफ नहीं होने के कारण बच्चे को ना तो ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया और ना ही कोई मेडिकल उपचार मिल पाया।
एंबुलेंस स्टाफ की लापरवाही…धार अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम ने तोड़ा दम…
इस कारण धार जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। जब बच्चा जिला अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसमें पूरी लापरवाही एंबुलेंस स्टाफ की बताई जा रही है। जिन्होंने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ना ले जाते हुए सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जबकि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अगर बच्चे को ले जाया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। अब एंबुलेंस का स्टाफ इस मामले में बचाव के लिए खुद की गलती से इनकार कर रहा है।
सुनिए मासूम के पिता का दर्द…vedio..
रिपोर्ट कौशिक पण्डित

