मनावर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ 24वां एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन एवं प्रदेश कार्य समिति बैठक का आयोजन दिनांक 21जुलाई 2024 रविवार को टाऊन हॉल नीमच में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शलभ भदौरिया विशेष अतिथि श्री शरद जोशी सहित कई अतिथियों की उपस्थिति में वृहद आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मनावर जिला धार मध्यप्रदेश से कार्य क्रम में अध्यक्ष फिरोज खान, कौशिक पण्डित, कलीम खान, फिरोज आर के ने सहभागिता सुनिश्चित की। साथ ही अपने क्षेत्र में पत्रकारों के हित में करें काम के विषय में सदन को अवगत कराया।
रिपोर्ट कौशिक पंडित


