अंतर्राष्ट्रीय स्पंदन पारमार्थिक शिक्षा एवम सामाजिक उन्नयन समिति  का गुरु पूर्णिमा महोत्सवसंपन्न हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय स्पंदन पारमार्थिक शिक्षा एवम सामाजिक उन्नयन समिति का गुरु पूर्णिमा महोत्सवसंपन्न हुआ।

उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय स्पंदन पारमार्थिक शिक्षा एवम सामाजिक उन्नयन समिति और श्री संजय जैन (गुरुजी) शिष्य मंडल द्वारा, अपने मार्गदर्शक, प्रेरणा स्त्रोत, विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु, ज्योतिषज्ञ, वास्तुविद, श्री संजय जैन गुरुजी के सम्मान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का “गुरु उपकार दिवस” सेवा समर्पण और पर्यावरण सरंक्षण और परोपकार की अनेक गतिविधियों के साथ भव्य दो दिवसीय आयोजन अत्यंत गरिमामय और भव्य स्वरूप में संपन्न हुआ।

इसमें 20, जुलाई को गुरु पूर्णिमा प्रोग्राम के तहत मंदिरों में फल फुल मिठाई वितरण किया गया ।और और गुरु जी आव्हान , गुरु जी निमंत्रण और गुरु चरणों की वंदना की गई। पर्व का मुख्य कार्यक्रम होटल अबिका एलाईट, फाजलपुरा, उज्जैन में 21, जुलाई को हुआ।

इस समारोह में भक्तिमय ज्वलंत शर्मा की भव्य भजन संध्या का लाभ सभी भक्तों ने लिया। इस अवसर पर उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जी कालूहेड़ा एवं नंदू जी यादव, रजत जी मेहता और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।

संपूर्ण देश से आए सैकड़ों गुरु भक्तो ने गुरुजी श्री संजय जैन का पाद पूजन प्रक्षालन कर के गुरुजी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर गुरुजी ने शिष्यों के लिए अपने विशेष आशीर्वचन में , प्रभु भक्ति,और भगवद गीता के गूढ़ रहस्य के साथ परोपकार और सेवा काम करने की महता बताई गई।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक श्री अनिल जी कालूहेड़ा जी ने गुरु जी से आशीर्वाद लिया और गुरुजी।के धर्म संस्कृति और सेवा कार्यों की प्रशंसा की और उसमें मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव जी और उनकी तरफ से भविष्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की इच्छा भी जताई। इसके अलावा पीएम मोदी जी औरमुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव की प्रेरणा से
पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत पौधों का वितरण और पर्यावरण सरंक्षण शपथ उज्जैन के महापौर श्री मुकेश जी टटवाल और रजत जी मेहता द्वारा दिलाई गई। कपड़े की थैली एवं ट्रैफिक जागरूकता के लिए रेड स्टिकर,सेवा सामग्री का भी वितरण हुआ। , साथ ही कुछ विशेष समाज सेवको को “स्पंदन सेवा सम्मान” भी प्रदान किया गया । गुरुजी लिखित पुस्तक”दैनिक जीवन में धर्म कर्म भाग्य और वास्तु का परस्पर संबंध ” के हिंदी और इंग्लिश वर्जन का विमोचन और वेबसाइट का विमोचन किया गया।

इस पावन अवसर पर, नए शिष्यों को गुरु दीक्षा के साथ पर्यावरण सरंक्षण शपथ भी दिलाई गई। अंत में गुरु प्रसादी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश भर मुंबई गुड़गांव, जबलपुर, भोपाल, देवास इंदौर, बढ़नगर, से आए सैकड़ों गुरु भक्तो ने ग्रहण किया। इस अवसर पर विशेष क्विज और अन्य आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए गए ।
प्रोग्राम में समिति द्वारा शहर की गणमान्य हस्तियों विधायक श्री अनिल जी कालूहेड़ा श्री नंदू जी यादव सा, श्री रजत जी मेहता श्री जगदीश जी पांचाल श्री चंदर जी सोनाने, स्वामी मुस्करा के,श्री सुरेश जी जैन, दिलीप जी गुप्ता,को और अन्य उज्जैन वाले ग्रुप, इत्यादि समाज सेवको को स्पंदन गौरव सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत गुरु प्रसादी स्वरूप भोजन का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर , श्री रजत जी मेहता, बंटी भदौरिया, श्री रावत सा के साथ
संजय जैन गुरुजी शिष्य मंडल और स्पंदन समिति ने सभी गुरु भक्तो का आभार व्यक्त किया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *