उज्जैन। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में उज्जैन की संस्कृति रक्षक मंच ने मोहन नगर चौराहा पर जमकर प्रदर्शन किया। जहां मंच के लोगों ने पाकिस्तान के झंडे को मुख्य सड़क पर रखकर आतंकवाद का प्रतीकात्मक विरोध जताया।
पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर लगाकर विरोध किया…सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की…
यह प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में मोहन नगर चौराहा स्थित अम्बे माता मंदिर के पास किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। जहां प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के झंडे को मुख्य सड़क पर लगाकर अपने आक्रोश का इजहार किया और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान संस्कृति रक्षक मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने कहा कि “हम अपने नागरिकों की निर्मम हत्या को बर्दाश्त नहीं कर सकते। सरकार को चाहिए कि इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब दे और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।” इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की जाए, ताकि देशवासियों को सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित हो सके।


