उज्जैन। माधव नगर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर शनिवार को एक महिला द्वारा समाज के अध्यक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए। पीड़ित महिला रजनी आकाश ने पुलिस अधीक्षक को एक विस्तृत शिकायती आवेदन सौंपते हुए आरोप लगाया कि स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष अरविंद जी उनके चरित्र को लेकर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं और उन्हें सार्वजनिक रूप से बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।
पीड़ित महिला रजनी आकाश ने बताया कि बीते कई दिनों से अध्यक्ष अरविंद जी द्वारा उनके खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। यही नहीं, आरोप है कि मनोरमा नामक महिला और उनके बेटे राजेश भी इस षड्यंत्र में उनका सहयोग कर रहे हैं। महिला ने कहा कि इस तरह की हरकतें समाज की अन्य प्रतिष्ठित महिलाओं के साथ भी पहले हो चुकी हैं, लेकिन अब उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
रजनी आकाश ने अपने आवेदन में कहा कि आरोपी पक्ष न केवल चरित्र पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है, बल्कि वॉइस नोट बनाकर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल भी कर रहा है। महिला का आरोप है कि मनोरमा नामक महिला जानबूझकर उन्हें बदनाम करने के लिए वॉइस नोट फैला रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ समय पहले मनोरमा के बेटे द्वारा उनके खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में उन्होंने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से यह बदले की कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता ने कहा कि लगातार हो रही इस मानसिक प्रताड़ना से वह बेहद परेशान हो चुकी हैं। समाज में उनकी छवि धूमिल करने के लिए सोची-समझी साजिश रची जा रही है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने शिकायती आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही संबंधित पक्षों से पूछताछ कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…


