भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव आज दिल्ली जाएंगे। सीएम सुबह 9.45 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए । 10.55 को दिल्ली पहुंचें। दौरे के दौरान केंद्रीय नेतृत्व के साथ CM मुलाकात कर सकते हैं। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सवाददाता विकास त्रिवेदी….
जीतू पटवारी जल्द घोषित करेंगे नई टीम…
PCC चीफ जीतू पटवारी अपनी नई टीम जल्द घोषित कर सकते हैं। जीतू पटवारी ने नेताओं से रायशुमारी कर नाम तैयार किए हैं। नाम फाइनल कर पटवारी ने लिस्ट आलाकमान को भेज दी है। अब आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद नई कार्यकारिणी जारी होगी। जीतू पटवारी की टीम में युवाओं को मौका मिलेगा। प्रदेश प्रभारी ने 20 जुलाई को बैठक बुलाई है।
सवाददाता विकास त्रिवेदी….


