उज्जैन ,, धार्मिक नगरी उज्जैन में पंचकोशी यात्रा शुरू हो चुकी है वहीं यात्रियों की व्यवस्थाओं में प्रशासनिक अमला सहित कई समाज सेवी संगठन भी जुटे हुए हैं इसी के तहत सांदीपनी नगर ढांचा भवन में उन्हेल वाले सोनी परिवार द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पंचकोशी यात्रियों की सेवा में पंडाल लगाकर अल सुबह से नाश्ते और भोजन व्यवस्था की गई ।
धार्मिक नगरी उज्जैन में पंचकोशी यात्रा शुरू हो चुकी है वही इस यात्रा में दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं सुबह से ही धर्म के प्रति आस्था लिए श्रद्धालु यात्रा पर निकल जाते हैं और इस कड़ाके की धूप दिन भर अपनी यात्रा का सफर तय करते हैं । यात्रियों की सुगन यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्थाए की हे । यहाँ जिला प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर जगह जगह पांडाल लगाए और मेडिकल केम्प , भोजन एवं यात्रियों के ठहरने सहित कई व्यवस्थाएं भी जुटाई है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
उन्हेल वाले सोनी परिवार का हर सदस्य करता हे यात्रियों की सेवा,,,बड़ चढ़ कर लेते हे परिवार वाले सेवा में भाग,,,

वहीं धर्म के प्रति आस्था रखने वाले कई समाज संगठनों ने भी यात्रियों की सेवाओं का बेड़ा उठाया है जी हां हर साल की तरह इस साल भी उन्हेल वाले सोनी परिवार ने सांदीपनी नगर ढांचा भवन में पंडाल लगाकर अल सुबह से ही पंचकोशी यात्रियों के लिए नाश्ते में पोहे और पूड़ी सब्जी भोजन की व्यवस्था जुटाई। यहां बता दे कि पिछले कई सालों से उन्हेल वाले कैलाश सोनी जी.. द्वारा श्री सेठ शंकर लाल सोनी जी की स्मृति में पंचकोशी यात्रियों की सेवाएं की जा रही हैं इस तरह इस वर्ष भी श्री सेठ जी शंकर लाल सोनी जी एवं दुर्गाबाई की स्मृति में सुबह से ही नाश्ते और भोजन व्यवस्था की गई और उनकी सेवाएं कि,, उनके इस कार्य में पूरा सोनी परिवार यात्रियों की सेवाओं में जुटा नजर आया ।
बाईट ,,,,,सोनी जी..पूरी जानकारी दी ,,,VIDEO…
VIDEO…


