बुरहानपुर। बुरहानपुर के मध्यम परिवार की बेटी मुस्कान तिवारी ने एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। मुस्कान तिवारी ने 2019 में श्रीमंत राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में प्रवेश लिया था । बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखने वाली मुस्कान ने 10वीं और 12 की परीक्षा में भी टॉप किया है । परिवार के सपने को साकार करने के लिए मुस्कान ने नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीस की फ्री सीट मे मुख्यमंत्री मेघावी छात्र योजना अंतर्गत डिग्री ये हासिल की है । शिवपुरी के शासकीय मेडिकल कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करकमलों से मुस्कान तिवारी को एमबीबीएस डॉक्टर की उपाधि प्रदान की गई।
आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी उपाधि प्राप्त डॉक्टरों को कहा कि 2019 की पहली बेच के आप सभी डॉक्टर अपने जीवन में इस पल को ऐतिहासिक बनाकर जन जन की सेवा करेंगे। वही मुस्कान तिवारी के पिता राकेश तिवारी ने बताया कि बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना पूरा हुआ है, पूरा परिवार खुश है। और माता अर्चना तिवारी ने अपने ससुर के सपनों को साकार होते हुए देख रही है पूरे घर में हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ हैl इस दौरान शिवपुरी विधायक, संसद, कोलारस विधायक , कुलपति डॉ दीप परमहंस, प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर , प्रशासनिक अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे,


