उज्जैन। विक्रम नगर में रहने वाला 17 वर्षीय लडक़ा कल जिम जाने के लिए निकला था और इसके बाद वापस नहीं लौटा। देर रात तक तलाशने के बाद उसके पिता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीन लोग उनके पुत्र का अपहरण कर ले गए हैं और 10 हजार रुपए की मांग की है। पुलिस मामले में जाँच कर रही है।
विक्रम नगर का छात्र गायब हुआ, पिता ने की अपहरण की रिपोर्ट पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज…
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि विक्रम नगर में रहने वाला सौरभ वाघेला निवासी विक्रम नगर कक्षा 11वीं का छात्र है और कल शाम वह महानंदा नगर स्थित जिम में जाने का कहकर घर से निकला था और रात तक वह वापस घर नहीं लौटा। इस पर उसके पिता सतीश वाघेला ने सभी जगह उसकी खोजबीन की और देर रात नागझिरी थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तथा बताया कि तीन लोग उनके पुत्र का अपहरण कर ले गए हैं तथा 10 हजार रुपए की मांग की है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर लिया था और सुबह तक छात्र का पता नहीं चल पाया था।


