खरगापुर। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खरगापुर नगर पूरी तरह भक्तिमय हो चुका है। हर साल की तरह इस बार भी 12 अप्रैल को भगवान बजरंगबली की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही इस अवसर पर नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया..हनुमान मंदिरों को विशेष लाइट,फूलों से सजाया…
आपको बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर नगर की हर गली और चौक पर सजावट की गई है। इसके साथ ही हनुमान जी के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। जिसमे रंग-बिरंगी लाइटों से लेकर फूलों की साज-सज्जा की गई , वहीं शोभायात्रा के मार्ग में करीब दो दर्जन से अधिक भव्य पांडाल लगाए गए हैं, जहां भक्तों के लिए भंडारे और प्रसाद की व्यवस्था की गई है। इस बार की शोभायात्रा में 2 दर्जन से अधिक डीजे शामिल होंगे, जो भक्तिमय गीतों के साथ पूरे वातावरण को और अधिक ऊर्जा से भर देंगे। बता दें कि स्थानीय नागरिक, समितियां और भक्तजन इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।


