बुरहानपुर। लालबाग थाना पुलिस और साइबर शाखा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह युवाओं को नौकरी का झांसा देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाता और फिर उन खातों का इस्तेमाल करोड़ों रुपये की ठगी में करता था।
16 लाख रुपये के लेनदेन का किया खुलासा..एक गिरफ्तार, अन्य सदस्यों की तलाश जारी…
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 29 मार्च को फरियादी सूरज कार्ले ने साइबर शाखा में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके नाम पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खुलवाया, और मोबाइल नंबर बदलकर खाता राजस्थान निवासी प्रकाश गेहलोत को सौंप दिया। जांच में सामने आया कि इस खाते के जरिए प्रकाश गेहलोत ने करीब 16 लाख रुपये की अवैध लेन-देन की। पुलिस को शक है कि इस गिरोह ने अब तक कई राज्यों में इसी तरह युवाओं को फंसा कर ठगी की है। फिलहाल आरोपी प्रकाश गेहलोत हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट से जुड़े और भी लोग जल्द गिरफ्त में होंगे।”

