युवक की गर्दन पर महिला ने दराते से किया हमला… कैमरे में कैद हुई घटना

युवक की गर्दन पर महिला ने दराते से किया हमला… कैमरे में कैद हुई घटना

उज्जैन। आगर नाके पर शुक्रवार दोपहर बाइक स्टार्ट कर रहे युवक पर महिला ने दराते से हमला कर दिया। गर्दन पर गहरा घाव होने से युवक की हालत गंभीर हो गई थी। उसे उपचार के लिये इंदौर रैफर किया गया है। मामला आपसी विवाद का होना सामने आया है। महिला को हिरासत में लिया गया है। शीतला माता की गली जीवाजीगंज क्षेत्र में रहने वाला इकबाल पिता सादिक मेव प्रायवेट काम करता है। दोपहर में आगर नाका स्थित आफिस गया था, दोपहर में बाइक स्टार्ट कर काम से जा रहा था, उसी दौरान यासमीन नामक महिला दौड़ती हुई और इकबाल की गर्दन पर दराते से वार कर दिया। इकबाल की बाइक गिर गई और उसने खुद को संभाला, लेकिन महिला ने दूसरा वार भी कर दिया। घायल होने के बाद भी इकबाल ने महिला का सामना किया और उसे पकड़ लिया। तभी लोगें की भीड़ जमा हो गई। महिला यासमीन को उसके दाराते से हाथ में चोंट लगी। इकबाल को लोगों की मदद से चरक अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर होने और खून अधिक बहने पर इंदौर रैफर कर दिया गया। घायल के बयान दर्ज करने चिमनगंज थाने से प्रधान आरक्षक हितेश कटारा अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान घायल ने बताया कि यासमीन के साथ उसका पति अखलाक भी आया था। पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। यासमीन से पूछताछ की जा रही है। उसके पति की तलाश जारी है।

थाने में हुआ जमकर हंगााम….

इकबाल के घायल होने की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। उन्हे पता चला कि यासमीन को पुलिस ने थाने पर बैठा रखा है। इकबाल के पिता और परिजन थाने पहुंचे और यासमीन के साथ मारपीट का प्रयास किया। इस दौरान चिमनगंज थाने में हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए सादिक को पकड़ लिया था। यासमीन भी घायल हुई थी, जिसका मेडिकल परीक्षण कराकर घटनास्थल से दराता जप्त किया गया है। हमले का सामने आया फुटेज आगर नाके पर जहां घटना हुई, वहां कैमरे लगे थे, जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद होना सामने आया है। इकबाल के बाइक स्टार्ट करते समय महिला दराते लेकर आती दिखाई दी है हमला होता हुआ भी नजर आया है। बताया जा रहा है कि पूर्व में यासमीन जीवाजीगंज क्षेत्र में रहती थी। उसके बाद मकान खाली की पंवासा थाना क्षेत्र के पंचकुआ शंकरपुर में रहने चली गई। घायल और यासमीन के परिवार में पुराना विवाद होना पता चला है।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…VIDEO…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *