राजगढ़। बोड़ा नगर में शराब दुकान के खिलाफ लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात को महिलाओं ने शराब दुकान में ताला जड़ दिया और बुधवार सुबह से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कामकाज छोड़कर दुकान के सामने धरने पर बैठ गए। विरोध के दौरान भजन-कीर्तन किए गए और एक स्वर में मांग उठी कि जब तक शराब दुकान को दूसरी जगह नहीं शिफ्ट किया जाएगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
दुकान के सामने धरने पर बैठे रहवासी..विधायक मोहन शर्मा को सौंपा ज्ञापन…
धरना दे रहे लोगों ने कहा कि शराब दुकान रिहायशी इलाके के बेहद पास है, जिससे महिलाओं और बच्चों को काफी असुविधा होती है। साथ ही नशे के चलते आए दिन माहौल बिगड़ता है। इसको लेकर वार्ड नंबर 14 की महिलाओं ने भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे विधायक मोहन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने तुरंत कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार शर्मा को फोन लगाकर समस्या से अवगत कराया और दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की।धरना प्रदर्शन की सूचना पर बुधवार को तहसीलदार विराट अवस्थी, जनपद सीईओ, नायब तहसीलदार सुनीता सिंह, आबकारी अधिकारी पूजा वर्मा, थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोग अपनी मांग पर अड़े रहे।
राजगढ़ से भगवान सिंह अहिरवार की रिपोर्ट


