शुजालपुर। शुजालपुर से करीब 9 किलोमीटर दूर ग्राम जामनेर में कालापीपल मार्ग पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की लपटों के बीच ट्रक के चारों टायर भी जोरदार धमाकों के साथ फट गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ट्रक कालापीपल निवासी आसिफ पिता रफीक खा का था। आसिफ ने बताया कि जब वे ट्रक में टायर पंचर का कार्य करवा रहे थे, तभी शाम करीब 6 बजे स्पार्किंग के कारण ट्रक में आग लग गई। ट्रक उस समय खाली था। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक दमकल पहुंचती, तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। ग्रामीणों और राहगीरों ने राहत की सांस ली कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।


