धार। जिले के डही में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग का पुतला जलाया। समाजजनों का कहना है की अवैध शराब के नाम पर छापामार कार्रवाई कर आदिवासी समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है।
आदिवासी समाज को प्रताड़ित करने का आरोप..आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
धार आबकारी विभाग अधिकारियों एवं शराब ठेकेदार के खिलाफ डही में सर्व आदिवासी समाज ने मोर्चा खोल दिया। आदिवासी भाजपा नेताओं के साथ बड़ी संख्या में समाजजन रैली के रुप में शराब दुकान पहुंचे,जहां विरोध प्रदर्शन कर आबकारी विभाग और ठेकेदार का पुतला आग के हवाले किया। आदिवासी समाज के लोगों का कहना है की अवैध शराब के नाम पर उनके घर और दुकानों में छापामार कार्रवाई कर उन्हे परेशान किया जा रहा है। वही भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर एसडीएम को ज्ञापन देने की बात कही है।
सर्व आदिवासी समाज के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए,जहां उन्होने आदिवासी समाज को परेशान करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
कुक्षी से महावीर जैन की रिपोर्ट..


