सागर। सागर के सानौधा थाना क्षेत्र के सानोधा तिग्गड़ा पर प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार को बीएमसी में जलने से एक बच्ची की मौत हो गई थी। निमोनिया से पीड़ित बच्ची को इलाज के समय PICU बार्नर में बच्ची का पैर जल गया था। सनौधा निवासी अरुण अहिरवार और उनके परिजनों ने इसे अस्पताल की लापरवाही बताया बताया है इस घटना से नाराज लोगों ने किया चक्काजाम।
रिपोर्ट रोहित अहिरवार


