पीथमपुर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सागौर क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण के कारण कुटी से सागौर का मुख्य मार्ग बंद कर दिया गया है। निर्माण कंपनी ने लोगों के आवागमन के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया है।
इससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने के चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस सेवाएं भी पूरी तरह से ठप हो गई हैं, सागौर के नूरी मोहल्ला निवासी अमजद खान ने बताया कि रेलवे द्वारा इस ब्रिज के निर्माण में पहले ही काफी देरी हो चुकी है। लोगों को या तो खेतों से होकर गुजरना पड़ रहा है या फिर 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर कुटी की ओर जाना पड़ रहा है। वही इससे उड़ने वाली धूल मिट्टी से भी काफी परेशानियां होती है। कोई और रास्ता नहीं होने के चलते दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। वे बिना सुरक्षा उपकरणों के ऊंचाई पर काम कर रहे हैं। मजदूर बिना सेफ्टी शूज और हेलमेट के भारी लोहे के पुर्जों को उतारने और चढ़ाने का काम रोज कर रहे हैं लापरवाह निर्माण कंपनी को आमलोगों के साथ अपने मजदूरों की भी कोई परवाह नहीं भविष्य में गंभीर जानलेवा घटना होने का भय लोगों में बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदार मौन है।
रिपोर्ट अमित अतुलकर पीथमपुर..video…


