उज्जैन। प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में इस समय धार्मिक आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है। जहां गणगौर फूलपाती उत्सव के दौरान शहर में जगह-जगह फूलपाती चल समारोह निकाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को राठौर क्षत्रिय महिला मंडल ने निर्मला चौहान के नेतृत्व में फूलपाती चल समारोह का आयोजन किया।
युवतियां दूल्हा-दुल्हन के भेष में नज़र आईं..समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए…
गणगौर पर्व शिव-पार्वती के विवाह प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इसी कारण युवतियों को दूल्हा-दुल्हन बनाकर बाना निकाला जाता है। यह पर्व वैवाहिक और दाम्पत्य सुख का प्रतीक माना जाता है। अविवाहित लड़कियां अच्छे पति के लिए और विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं। इस फूलपाती चल समारोह का शुभारंभ क्षीरसागर गांधी उद्यान से किया गया जो कंठाल सती गेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी होते हुए कार्तिक चौक राठौर समाज धर्मशाला पर पहुंचा। इस दौरान बैंड बाजे और बग्गी की सवारी के साथ समाज की युवतियाँ दूल्हा-दुल्हन के वेश में और बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। वहीं समारोह का जगह-जगह समाजजन द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में गणगौर माता का पूजन कर झालों का वितरण किया गया और दूल्हा-दुल्हन बनी युवतियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इसके अलावा, प्रश्न-उत्तर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमे सही जवाब देने पर उन्हें पुरस्कार भी वितरित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष दुर्गा राठौर,
सचिव निर्मला चौहान,परामर्शदाता शारदा राठौर, संतोष राठौर, संरक्षक सुशिला राठौर, सह संरक्षक अनिता राठौर, पार्वती राठौर, सुनिता राठौर, दारखा राठौर, कविता राठौर, कृष्णा राठौर, कोषाध्यक्ष ब्रजबाला गेहलोत, विशेष सलाहकार मधु राठौर, भावना राठौर, सह सचिव सीमा राठौर सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थिति रही।


