विदिशा। केन्द्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में ब्लड बैंक भवन का फीता काटकर लोकार्पित किया। व ब्लड बैंक में संधारित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया है।केन्द्रीय मंत्री चौहान ने रक्त भवन के लोकार्पित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विदिशा मेडिकल काॅलेज को सुपर स्पेशलिटी बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। उन्होंने मेडिकल काॅलेज के चिकित्सको सहित अन्य सभी स्टाफ से कहा कि सेवा भाव से कार्य करें ताकि मरीज यहां से जाने के बाद भी आपकी सेवाओं को जीवन पर्यन्त तक याद रखें। केन्द्रीय मंत्री चौहान ने ब्लड बैंक हेतु मेडिकल काॅलेज में किए गए प्रबंधो को रेखांकित करते हुए कहा कि शीघ्र ही मेडिकल काॅलेज में विद्यार्थियों की सीट बढाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले के सभी भाजपा विधायक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता विजय रघुवंशी विद्रोहीvideo…


