दमोह। पटेरा कोटा से अगवानी हुई कुंडलपुर में आध्यात्म और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। समूचा क्षेत्र आज पुण्य और श्रद्धा से ओतप्रोत नजर आया, जब कोटा से विख्यात जैन संत आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज का कुंडलपुर ग्राम पंचायत में भव्य स्वागत किया गया। आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का आगमन अपने संपूर्ण साधु मंडल के साथ दोपहर पश्चात हुआ, जिससे ग्रामवासियों में विशेष उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बन गया।
रिपोर्टर विनोद उदेनिया…video…


