सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र स्थित गोडबहरा बालिका छात्रावास में एक बेहद गंभीर घटना सामने आई है, जहां कक्षा 8 की आदिवासी छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया। यह घटना बालिका छात्रावास के प्रबंधन पर कई सवाल खड़े कर रही है।
छात्रावास प्रबंधन पर उठे सवाल..पुलिस मामले की जांच में जुटी…
शिक्षा विभाग भी इस मामले से शर्मसार हो गया है। बता दें कि लगभग 15 वर्षीय इस छात्रा ने बच्चें को जन्म दिया, और फिलहाल उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में चल रहा है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस पीड़ित छात्रा से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी…


