रतलाम रेलवे स्टेशन पर देहरादून एक्सप्रेस से उतरे तीन युवकों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। उन्हें ट्रेन में एक लावारिस बैग मिला, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात भरे थे। युवकों ने तुरंत जीआरपी थाना पहुंचकर बैग पुलिस को सौंप दिया। जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी के अनुसार, बैग की कीमत लगभग 12 से 13 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अब बैग के असली मालिक की तलाश कर रही है। युवकों की इस ईमानदारी की शहरभर में सराहना की जा रही है।
बाइट:- मोतीराम चौधरी (जीआरपी थाना प्रभारी रतलाम)video…
रतलाम से तोफीक पठान…..


