उज्जैन। शनिवार को दुनिया भर में महिला दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जहां उज्जैन शहर में भी महिला दिवस के अवसर पर जगह-जगह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। योग कनक श्रृंगा और स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा महिलाओं का सम्मान किया गया।
शा. शालिग्राम तोमर विद्यालय में हुआ कार्यक्रम। … छात्रों ने मलखंब,पिरामिड,योग का प्रदर्शन कि…..
आपको बता दें कि उज्जैन के शा. शालिग्राम तोमर उमावि विद्यालय में महिला दिवस के शुभ अवसर पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने संस्था के छोटे-छोटे बच्चों को अपने आशीर्वचन और मार्गदर्शन दिए
और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, संस्था के बच्चों ने महिला दिवस के इस खास अवसर पर मलखंब पिरामिड, योग और दीपयोग का प्रदर्शन कर महिलाओं का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष शकुंतला सोलंकी, संस्था सचिव और कोच संतोष सोलंकी, ललित सक्सेना, विपिन शर्मा, पंकज जयसवाल ने मुख्य अतिथि डॉ. सतिंदर कोर सलूजा, विद्या सुगंध, हेमा चंदन, दिव्या दुबे, नम्रता वानखेडे, रजनी जैन, शानू मकवाना, और राखी गहलोत का दुपट्टा, शील्ड और माला पहनाकर सम्मान किया


