उज्जैन। नगर निगम की संपत्तिकर बकायादारों पर कार्रवाई जारी है, निगम ने 60 लाख 75 हजार का संपत्तिकर जमा नहीं करने पर BSNL कार्यालय को सील कर कुर्की की कार्रवाई की गई है!
नोटिस देने के बाद भी नहीं किया था संपत्तिकर जमा….
उज्जैन नगर निगम संपत्तिकर विभाग अमले द्वारा निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश अनुसार वार्ड क्रमांक 49 वेद नगर स्थित बीएसएनएल के स्वामित्व भवन पर 60 लाख 75 हजार रुपए का सम्पत्तिकर बकाया होने पर सहायक संपत्ति कर अधिकारी संतोष शर्मा एवं निरीक्षक दल के द्वारा बीएसएनएल के स्वामित्व के ऑफिस पर तालाबंदी एवं कुर्की की कार्यवाही की गई। सहायक संपत्ति कर अधिकारी संतोष शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वेद नगर स्थित बीएसएनएल के स्वामित्व वाले भवन पर विगत कई वर्षों से संपत्ति कर बकाया है, बार-बार सूचित करने पर भी आज तक संपत्ति कर नहीं जमा कराया गया जिसके चलते बीएसएनएल के भवन को सील एवं तालाबंदी करने की कार्यवाही की गई।


