भोपाल । राजधानी भोपाल को दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए दुल्हन की तरह सजाया रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने के साथ भाजपा विधायक और सांसदों से मुलाकात करेंगे,जिसकी तैयारियों का जायजा खुद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यह उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश में रात्रि विश्राम होगा। 23 फरवरी को छतरपुर में बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा निर्मित कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। उसी दिन भोपाल में भाजपा के 29 सांसदों, 166 विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दो घंटे चलेगी। पीएम मोदी के दौरे को लेकर शासन-प्रशासन के द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने तैयारियों का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। पीएम मोदी के साथ ही हर वीवीआईपी के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पहली लेयर में एसपीजी कमांडों, तो दूसरी लेयर में आईपीएस वहीं, तीसरी लेयर में पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जिम्मा संभालेंगे। कार्यक्रम के दौरान 25 आईपीएस सहित करीब साढ़े पांच हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
रिपोर्ट गुनगुन शर्मा….


