जिला कलेक्टर के आदेश पर उज्जैन में निगम आयुक्त आशीष पाठक इन दिनों रोजाना अल सुबह से साईकिल पर सवार होकर शहर में घूम रहे हैं और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे है साथ ही शहर में फैली अव्यवस्थाओं पर भी नजर बना रहे है इस के तहत शहर के प्रमुख चौराहों पर संचालित हो रही सांची पॉइंट की गुमटियों की अनुज्ञा पत्र की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि जो सांची पॉइंट संचालक अनुज्ञा पत्र नहीं दिखा पाते हैं, उन्हें स्थान खाली करने के लिए नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बिना अनुमति के शहर में सांची पॉइंट का संचालन नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, आयुक्त ने भवन अधिकारी और भवन निरीक्षकों को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जोन में यह सुनिश्चित करें कि कहीं बिना अनुमति के भवन निर्माण तो नहीं हो रहा। अगर किसी जगह पर बिना अनुमति के निर्माण पाया गया, तो संबंधित पर सख्त कार्यवाही की जाए निरीक्षण के दौरान, निगम आयुक्त ने सिंधी कॉलोनी से दो तालाब, तीन बत्ती चौराह, मक्सी रोड जीरो पॉइंट ब्रिज, सब्जी मंडी, और सिटी बस डिपो क्षेत्र तक साइकिल से भ्रमण किया। इस दौरान यह देखा गया कि कई भवन स्वामी अपनी निर्माण सामग्री सड़क पर रखकर मार्ग को अवरुद्ध कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में संबंधित भवन निर्माणकर्ताओं पर कार्रवाई की जाए।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी….


