
उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की,वही राजस्व वसूली में आशा अनुरूप कार्य न होने पर तीन तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान फार्मर रजिस्ट्री के कार्य के प्रतिशत में निरंतर सुधार कर प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा और रबी गिरदावरी का प्रतिशत भी बढ़ाए जाने के लिए कहा गया। जिले में राजस्व वसूली की कलेक्टर द्वारा तहसील वार समीक्षा की गई। बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 12.11 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली की जा चुकी है जबकि 8.89 करोड़ रुपए की राशि की वसूली की जाना शेष है । राजस्व वसूली में आशा अनुरूप कार्य न होने पर घट्टिया, माकड़ौन और खाचरोद के तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट गुनगुन शर्मा

