बड़वाह। खरगोन जिले के ग्राम सुलगांव में बड़ी घटना सामने आई है,जहां जादू टोने के शक में एक भाई ने दूसरे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भाई ने भाई की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या,,,आऱोपी को गिरफ्तार,,,,
बड़वाह के निकट ग्राम सुलगाव में जादू टोने की आशंका के चलते एक भाई ने दूसरे भाई की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार आरोपी भूरे सिंह को बोरिंग में पानी कम होने पर अपने छोटे भाई सुरेश सिंह पर आशंका थी कि उसने जादू टोना कर बोरिंग में पानी कम कर दिया। इसी आशंका के चलते रविवार की सुबह आरोपी भूरे सिंह ने अपने छोटे भाई सुरेश सिंह पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर घातक वार कर दिया जिससे मृतक सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वही बीच-बचाव में तिलोक सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बड़वाह सिविल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक की गर्दन पर कुल्हाड़ी का घातक वार से मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
विकास त्रिवेदी अपना मध्य प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट…

