
उज्जैन।पुलिस चौकी पानबिहार थाना घट्टिया टीम ने पेट्रोल पंप पर की गयी चोरी का खुलासा 12 घंटो के भीतर किया। क्राइम पेट्रोल देख अनोखे ढंग से वारदात को अंजाम दिया। आरोपी कपड़ो के ऊपर साड़ी पहन रात्रि में पेट्रोल पंप पहुंचा और 70 हजार की नगदी चुराकर फरार हो गया था। चोरी की पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। फरयादी की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर वीडियो के आधार पर आरोपी को धार दबोचा। आरोपी की तमाम कोशिश के बावजूद वह पुलिस से नहीं बच पाया। आरोपी के पास से नगदी सहित घटना में पहनी हुई साड़ी और दस्तावेज बरामद हुए।जिन्हे जब्त कर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू करदी है।
